AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
लेमरू गांव में घुसे हाथियों को ग्रामीणों ने वन अमले के साथ मिलकर खदेड़ा
लेमरू गांव में घुसे हाथियों को ग्रामीणों ने वन अमले के साथ मिलकर खदेड़ा
कोरबा : वनमंडल कोरबा अंतर्गत लेमरू रेंज के रफ्ता बस्ती में अचानक रात को पहुंचे 26 हाथियों के दल ने उत्पात मचाकर घर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसकी सूचना समय पर मिल जाने से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर उत्पाती हाथियों को मशाल जलाकर खदेड़ा। खदेड़े जाने पर हाथियों का दल जंगल का रूख किया और विमलता पहुंच गए।
Also Read:- लक्ज़री फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाएगी जबरदस्त कहर Maruti की धांसू कार, कम कीमत में अमीरो वाली फीलिंग
लेमरू गांव में घुसे हाथियों को ग्रामीणों ने वन अमले के साथ मिलकर खदेड़ा
वर्तमान में हाथियों का यह दल यहां के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग हाथियों की निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी भी करा रहा है।