गीता की शिक्षाएं हमें जीवन के हर मोड़ पर देती हैं सही दिशा: स्वामी कौशलेंद्र-कृष्णा महराज
बरपाली में गीता जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन, गीता के द्वादश अध्याय का हुआ सामूहिक पाठ

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती : गीता जयंती आयोजन समिति बिलासपुर संभाग परिक्षेत्र के तत्वाधान एवम धरा संवर्धन बाल छात्रावास समिति के द्वारा पुराना कन्या शाला बरपाली में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर गीता के द्वादश अध्याय का सामुहिक पाठ, गीता आरती कर जयंती के माध्यम से बताया कि गीता का संदेश है जीवन का आधार, सत्य और न्याय का मार्ग दिखाता है यह ग्रंथ अपार है।
गीता की शिक्षाएं हमें जीवन के हर मोड़ पर देती हैं सही दिशा, आत्म-ज्ञान और कर्म योग की ओर ले जाती हैं।
भगवान कृष्ण के मुख से निकली गीता की वाणी, जीवन के हर पहलू को बनाती है आसान और महान।
गीता जयंती पर, आइए गीता के संदेश को अपने जीवन में अपनाएं और एक बेहतर जीवन की ओर बढ़ें। ऐसा आशीर्वचन कहते हुए कार्यक्रम में
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में
स्वामी कौशलेंद्र कृष्णा महाराज उत्तराधिकारी दक्षिण महाकाली श्री सिद्ध शक्तिपीठ ॐ झरना आनंद शिला जोबा झेरिया जिला सक्ती एवम अध्यक्ष भागवत परमार्थ आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, छत्तीसगढ़ के गरिमामयी उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर जिला पंचायत सभापति क्षेत्र क्रमांक 17 से सुश्री आशा साव ,बम्हनीडीह खंड संघ चालक मनहरण चंद्रा ,सह संघ चालक दिलीप बरेठ ,भाजपा सारागाँव मंडल महामंत्री एवं भागवत परमार्थ आध्यात्मिक सेवा संस्थान कोषाध्यक्ष छेदीदास महंत , संस्थान सचिव श्याम साहू ,संरक्षक सदस्य सतीश साहू, भानु प्रकाश साहू ,रघुनाथ बरेठ , धरा संवर्धन समिति अध्यक्ष रवि गबेल एवं सचिव सनत रजक सहित पूरी टीम एवम दूर- दूर से आए हुए सभी समाज सेवियों के साथ- साथ पुराना कन्या शाला सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।





