
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जो इंसान की कल्पना से परे होता है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा सा सांप मकड़ी के जाले में फंसा हुआ नजर आता है. वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि देखने वाले अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.
मकड़ी के जाल में उलझ गया सांप
इस वायरल क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बड़ा सांप पेड़ की एक शाखा पर चढ़ा हुआ है. वहीं पास में एक बड़ी मकड़ी ने अपना मजबूत जाला बुन रखा है. जैसे ही सांप उस ओर बढ़ता है, वह जाले में बुरी तरह उलझ जाता है. वह खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता हैॉ. उसकी तड़प और बेचैनी देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
मकड़ी के जाले में बुरी तरह अटक गया सांप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस चौंका देने वाले वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मकड़ी ने अपने जाल में सांप को पकड़ लिया.’ 2 मिनट 40 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 99 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग इसे प्राकृतिक शक्ति का अद्भुत उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ को यह पूरी घटना असंभव और डरावनी लग रही है.
तड़प-तड़प कर हाल बेहाल
वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये देखना ही असंभव लग रहा है, क्या मकड़ी वाकई इतने बड़े सांप को रोक सकती है? वहीं, कई यूजर्स का मानना है कि सांप शायद थका हुआ था या फिर मकड़ी का जाला बेहद मजबूत था. यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि प्रकृति की ताकत और संतुलन को दर्शाने वाला दुर्लभ दृश्य है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कभी भी किसी को कमज़ोर या मामूली नहीं समझना चाहिए.