तालाब से आ रही गंदी बदबू से मोहल्लेवासी परेशान…हैजा, डायरिया जैसे बड़ी बीमारी फैलने की आशंका से नहीं किया जा सकता इनकार
चांपा : स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 के मुख्य मार्ग लच्छीबंध तालाब स्थित है जो कि वार्डवासियों के लिए जीवनदायिनी है, तथा मोहल्लेवासियों का निस्तारी गुजारा इसी तालाब से वर्षों से होता रहा है।
विगत कुछ वर्ष पहले मुख्य मार्ग की बड़ी नाला को अंडरब्रिज के पास से बंद कर दिया गया, जिसके फलस्वरूप नाले का गंदगी बरसात में 2 सालों से तालाब में जाता है, इस संबंध में वार्ड पार्षद सहित अन्य जिम्मेदारों को कई बार समय समय पर अवगत कराया गया लेकिन किसी ने नाले से जुड़े इस तालाब की समस्या का समाधान नहीं निकाला। और इसी ले फलस्वरूप आज तालाब में गंदगी विकराल रूप ले चुका है, पूरा मोहल्ला बदबू से भरा हुआ है, लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। समस्या को लेकर मुहल्लेवासियों ने नगरपालिका में गुहार लगाई जिस पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिख दिया गया और कहा गया कि तालाब निजी है, और तालाब के स्वामी और मछली ठेकेदार से सफाई की अनुमति लेने की बात कही गई है।
बहरहाल मुद्दा गंभीर है जनसामान्य के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मुद्दा है, इसे गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है।
अधिकारियों का वर्जन
“इस संबंध में आवेदन आया है जिसका सी एम ओ के साथ मिलकर समाधान निकाला जाएगा”
नीर निधि नंदेहा, एस डी एम चांपा
“तालाब निजी है जिसके वजह से हम हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे हैं एस डी एम साहब को आवेदन भेज कर जानकारी दी गई है”
भोला सिंह ठाकुर, सी एम ओ न पा प चांपा