Mahatari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना में नए नाम जुड़ने की प्रक्रिया तेज, राशि बढ़ाने पर भी विचार

Mahatari Vandana Yojana: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर अहम जानकारी मीडिया को दी है, उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने में प्रतिबद्ध है, आने वाले समय में जल्द ही महतारी वंदन योजना में नए नाम जोड़े जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने इस योजना की राशि में बढ़ोतरी पर कहा, कि इसका भी निर्णय जल्द हमारी सरकार ले सकती है। बता दें कि छग सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना का सफल संचालन कर रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से नवा रायपुर में, पहला सत्र होगा विधानसभा भवन में
इस योजना के तहत राज्य सरकार ने हाल ही में 22वीं किस्त जारी कर दी है। जिसके तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 1,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। लगभग 67,71,012 महिलाएं इस योजना का लाभ अब तक उठा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने, कहा कि महतारी वंदन योजना माताओं और सरकार बहनों का सम्मान, उनकी सुरक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने परिवार, समाज और राज्य की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं, और उनका सशक्त होना एक सशक्त प्रदेश की अनिवार्य शर्त है।





