ड्राइवर महासंगठन के लोगों ने दिया सहृदयता का परिचय… ड्राइवर दिवस पर घायल को ट्रैफिक पुलिस के साथ पहुंचाया अस्पताल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
आज ड्राइवर महासंगठन के द्वारा स्वाद महल जेठा में आयोजित ड्राइवर दिवस के समापन के बाद संगठन के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ड्राइवरों के साथ सक्ती नगर वापस लौट रहे थे कि सुआडेरा पुल में एक मोटर साइकिल चालक अचेत पड़ा था तथा उसके सिर से काफी खून बह रहा था लोग घटना स्थल में रुकने लगे थे तब स्थिति की गभीरता को देखते हुए अधिवक्ता पटेल ने ड्राइवरों से आहत को तत्काल उठवाने के साथ ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया तब ट्रैफिक प्रभारी कमल किशोर महतो स्टाफ सहित पहुंचकर चोटिल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे त्वरित चिकित्सा उपरांत होश आने पर उसके खरसिया परिजनों को सूचित किया गया।
विदित हो कि आज ड्राइवर दिवस पर ड्राइवर संगठन के संरक्षक ने ड्राइवरों से मानवता के साथ वाहन चलाने का संकल्प लिया था जो कुछ पलों के बाद ही ड्राइवर महा संगठन के लोगों ने पूरे शिद्दत से खून से लथपथ आहत को दुर्घटना स्थल से अस्पताल तक पहुंचाकर बखूबी निभाया जिसके लिए यातायात थाना प्रभारी महतो ने ड्राइवरों के काम की सराहना कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इन पलों में संगठन के संरक्षक चितरंजय पटेल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है तथा हमारे संगठन के लोगों ने अंजान आहत की सेवा कर इंसानियत का परिचय दिया है जिसके लिए मुझे हमारे संगठन के सदस्यों पर गर्व है।