Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

नाबालिग ने पहले Facebook पर बनाई फर्जी प्रोफाइल, फिर लड़कियों से दोस्ती के बाद की लूट, Police ने आरोपी को दबोचा

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक ऑनलाइन ठगी का आश्चर्यचकित करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक नाबालिग लड़का फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले लड़कियों से दोस्ती करता था. इसके बाद वह उनको लूट का शिकार बनाता था. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर हैंडसम लड़कों की प्रोफाइल फोटो लगाता था. इसके बाद वह नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के बहाने बुलाता था. जब लड़कियां मिलने के लिए आती थी तो वह उनका मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो जाता था.

Trump के गोल्फ कोर्स के ऊपर घुसा अज्ञात विमान, US Army के फाइटर जेट ने खदेड़ा; देखें VIDEO

ऐसे खुली साजिश की परतें

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि थाना कुनकुरी और नारायणपुर में दो नाबालिग लड़कियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें एक अजनबी की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. चैटिंग के बाद आरोपी ने दोनों को अलग-अलग दिन मिलने के लिए बुलाया, फिर उन से उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गया.

पहली घटना

दिनांक 26.06.25 को आरोपी ने कुनकुरी क्षेत्र की एक लड़की को झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया. आरोपी नकाब लगाकर बाइक से पहुंचा. आरोपी जब लड़की के पास पहुंचा, तो उसने चेहरे से नकाब हटाया, जिसे देखकर पीड़िता घबरा गई. जैसे ही वह भागने लगी, तो आरोपी ने धमकाकर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया.

हो गया बड़ा ऐलान, भारत में शुरू होगी ये नई क्रिकेट लीग; 6 टीमें लेंगी हिस्सा

दूसरी घटना

30.06.25 को नारायणपुर की एक पीड़िता को आरोपी ने पिकनिक स्पॉट घुमाने के बहाने बाइक पर बिठाया. उसने गमछे से चेहरा ढका हुआ था. मंजिल पर पहुंचकर जब उसने चेहरा दिखाया, तो लड़की पहचान नहीं पाई और डरकर भागने लगी. आरोपी ने फिर से धमकाकर उसका मोबाइल और ₹2000 नकद लूट कर फरार हो गया.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से किया ठगी का खेल

पीड़िता का मोबाइल छीनने के बाद आरोपी ने उसमें पासवर्ड रीसेट कर ₹25,000 की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ली. साथ ही, ₹5,000 एक दोस्त के खाते में भी ट्रांसफर कर दिए. आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक से उसकी सहेलियों से भी चैट कर बीमारी का बहाना बनाकर रुपये ऐंठे.

यूपीआई आईडी से मिला सुराग

जैसे ही पुलिस को लूट के दोनों मामलों में एक जैसा पैटर्न नजर आया, एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष तकनीकी टीम गठित की गई. जांच में फेसबुक प्रोफाइल फर्जी पाई गई. इसके बाद ट्रांजेक्शन की यूपीआई आईडी ट्रेस की गई, तो पता चला कि यह अकाउंट कुनकुरी क्षेत्र के 17 वर्षीय नाबालिग के जरिए संचालित हो रहा था.

आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जब्त

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त कर लिए हैं. आरोपी को बाल संप्रेषण गृह, जशपुर भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ दौरे पर कल आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट

एसएसपी ने ऐसे की कार्रवाई

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि हमारी टेक्निकल टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई की. आरोपी नाबालिग है, लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता, विशेषकर नाबालिग लड़कियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करने से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यवहार की तुरंत सूचना पुलिस को दें.