AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

Chhattisgarh : प्रेमिका के साथ घूमने गया था प्रेमी, लौटने पर भीड़ ने युवक को जमकर पीटा

Rajnandgaon: राजनांदगांव के सुकुलदैहान थाना क्षेत्र के ग्राम रंगकठेरा में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवक का नाम मनीष वर्मा है, जो खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंडा गांव का रहने वाला है। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को घूमते पकड़ लिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी।





घटना बीते 15 अगस्त की है। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का निवासी मनीष वर्मा रंगकठेरा निवासी अपनी प्रेमिका के साथ घूमने गया था। वहां से लौटने में प्रेमी जोड़े को देर हो गई इस पर ड्यूटी के परिजन उसे ढूंढने के लिए एक जगह इकट्ठा हो रहे थे। उसी समय प्रेमी जोड़ा घूमने के बाद रंगकठेरा गांव पहुंचा। युवती के परिजनों को यह नगंवार गुजरा और उन्होंने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Chhattisgarh : प्रेमिका के साथ घूमने गया था प्रेमी, लौटने पर भीड़ ने युवक को जमकर पीटा

जैसे-तैसे युवक अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में मनीष वर्मा ने बताया कि- मैं अपनी फ्रेंड के साथ घूमने गया था जिसके बाद उसे छोड़ने गया था तब मुझे गांव वालों से पकड़ लिया वह लोग कौन है मैं उन्हें नहीं जानता। उन्होंने रुकवा कर पूछा कि कौन हो कहां से हो उसके बाद मेरी पिटाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *