The Kapil Sharma Show में पहुंची छत्तीसगढ़ के IAS-IPS की जोड़ी…मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फोटो किया ट्वीट….

The Kapil Sharma Show: टीवी जगत के बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के हंसी से भरे शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS आरिफ शेख और उनकी पत्नी IAS शम्मी आबिदी पहुंचे. आरिफ शेख हाल ही में मुंबई गए हुए थे. यहां उन्होंने कपिल शर्मा के लाइव शो को देखा. जिसे शूट करने के बाद टेलीविजन पर भी प्रसारित किया जाता है. इस शो में मौजूद ऑडियंस के बीच आईजी आरिफ शेख और उनकी पत्नी शम्मी आबिदी भी थीं.

 

परिवार के साथ पहुंचे IPS आरिफ शेख ने कपिल से मुलाकात की. इसके बाद आरिफ शेख ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा की कपिल शर्मा से मिलना सुखद रहा, वह बहुत ही जमीन से जुड़े इंसान हैं उनका शो देखा, हम सभी ने एंजॉय किया. IPS आरिफ शेख और उनकी पत्नी IAS शम्मी आबिदी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. टीवी जगत के बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले साल शो का तीसरा सीजन लेकर लौटे थे.

 

शो के नए सीजन में कई नए चेहरे नजर आए, तो वहीं कुछ पुराने चेहरों की कमी दर्शकों को खूब खली. काफी सारे ऐसे लोग हैं, जो कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर जैसे करिदारों को काफी मिस कर रहे हैं. डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इनका स्टाइल लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *