Entertainment

Bharti Singh 2nd baby: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर फिर गूंज उठी खुशियों की किलकारी, क्या पूरी हुई बेटी की मां बनने की ख्वाहिश?

Bharti Singh 2nd baby: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है। भारती के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं। भारती ने आज 19 दिसंबर को दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। कपल बेबी के आने की खुशी को लेकर काफी एक्साइटेड था और अब वो पल आ गा है। गोला अब बड़ा भाई बन गया है। अब परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन से जश्न का माहौल है। अब सवाल आता है कि भारती की मराद पूरी हुई है या नहीं। भरती बेबी गर्ल की मां बनी हैं या बेटी बॉय की, ये जानने के लिए आप नीचे स्क्रोल करें।

कुणाल दुदावत ने कोरबा जिले के 19वें कलेक्टर के रूप में किया पदभार ग्रहण डीएफओ, अपर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत

भारती को बेटा हुआ या बेटी

दरअसल भारती सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारती के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। फिलहाल भारती और उनका नवजात बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।

भारती को सेट पर हुआ लेबर पेन

यह भारती और हर्ष का दूसरा बच्चा है। इससे पहले यह कपल ने बेटे गोला को जन्म दिया था, अब गोला तीन साल का हो चुका है, जिसका असली नाम लक्ष्य है। इस बार भारती और हर्ष एक बेटी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके घर फिर से बेटे का जन्म हुआ है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी इस नए सदस्य का स्वागत करने में जुटे हैं।

दूसरी प्रेग्नेंसी में करती रहीं काम

अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही भारती ने दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा। हाल ही में उन्होंने अपनी गोद भराई की रस्म सेलिब्रेट की थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा भारती ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थीं।

दूसरे बच्चे के नाम का भी कर चुकी हैं ऐलान

कुछ समय पहले भारती ने खुलासा किया था कि कैसे ज्यादा वजन कम करने से उनकी हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं मैनेज करने में मदद मिली और नेचुरली कंसीव करने का उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। अपने एक व्लॉग में उन्होंने एक क्यूट मोमेंट शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे गोला ने अपने आने वाले भाई-बहन के लिए पहले ही एक निकनेम रख लिया था। गोला ने अपने अजन्मे भाई को प्यार से काजू नाम दिया था।

Yashasvi Jaiswal Health Update: यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान, वापसी के लिए हैं पूरी तरह तैयार

एक्ट्रेस ने कही थी दिल की बात

अपने एक पुराने व्लॉग में भारती ने यह भी स्वीकार किया था कि दो बच्चों के साथ जिंदगी मैनेज करने को लेकर उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस होती है। वह चाहती हैं कि उनके दोनों बच्चों को बराबर प्यार और अटेंशन मिले और कोई भी खुद को अकेला महसूस न करे। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह गोला से उसके आने वाले भाई-बहन को लेकर दिल छू लेने वाली बातचीत करती नजर आई थीं। बता दें कि भारती और हर्ष ने सितंबर में स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली वेकेशन के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उनका पहला बेटा लक्ष्य, जिसे सब गोला कहते हैं, अप्रैल 2022 में पैदा हुआ था।