आबकारी विभाग जिला सक्ती की संयुक्त टीम की शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

लगातार विशेष अभियान मे दुसरे दिन 16 अगस्त को 2 आरोपीयों को भेजा गया जेल..
* आबकारी वृत्त – जैजैपुर
* कुल कायम प्रकरण – 2
* कुल जप्त मात्रा – 25 लीटर महुआ शराब
* धारा – 34(1)(क), 34(2) , 59(क)
सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16/8/25 को अवैध रूप
से महुआ शराब बनाकर बेचने की मुखबिर सूचना पर पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई गई। महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल, आबकारी उपनिरीक्षक कोमल सिदार, घनश्याम प्रधान की संयुक्त टीम ने अवैध महुआ शराब विक्रेताओं के घर लगातार छापामार कार्रवाई कि जा रही है जिसमे
1. कश्मीरी लाल जायसवाल पिता श्रवण लाल निवासी हरदी थाना सक्ती से 16 लीटर महुआ शराब* ,
2. शिवकुमार पिता बल्दूराम निवासी ओड़ेकेरा थाना जैजैपुर से 9 लीटर महुआ शराब*, जप्त किया गया
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, गोपाल सिंह डनसेना,विष्णु कौशिक ,भारती यादव, कमलेश , परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा।