Chhattisgarh: हॉस्टल में छात्रा के गर्भवती होने का मामला गरमाया, कांग्रेस ने बनाई 9 सदस्यीय जांच समिति

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड स्थित कन्या आश्रम छात्रावास में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में गठित यह टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगी।
कांग्रेस जांच समिति में कौन-कौन हैं सदस्य
कांग्रेस जांच समिति में संयोजक विधायक सावित्री मंडावी को बनाया गया है। वहीं इसमें देवती कर्मा, नीना रावतिया, सरिता चापा, गीता कमल, कमलापति मृगतृष्णा, रिंकी कोरम, पार्वती कश्यप और अनिता तेलम को सदस्य बनाया गया है। समिति को जल्द से जल्द घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News: जनपद पंचायत कार्यालय में खुलेआम कमीशन का झगड़ा, वायरल वीडियो से बेनकाब हुआ भ्रष्टाचार
छात्रा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई गर्भावस्था की पुष्टि
बता दें कि 10 जुलाई को छात्रा अपने घर से भोपालपटनम स्थित कन्या आश्रम पहुंची थी। 20 जुलाई को छात्रा को चक्कर आने और पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद अधीक्षिका तोंडेश्वरी शेट्टी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में उसे भर्ती कराया। डॉ. गोपी ने छात्रा का इलाज किया और बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीजापुर जिला अस्पताल में मेडिकल टीम की जांच के बाद छात्रा के 4 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।