तेज रफ्तार माजदा अनियंत्रित होकर पलटी, चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे साहू समाज के 50 लोगों की हालत गंभीर, 1 की मौके पर मौत

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार माल वाहक माजदा अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. घटना सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, माजदा में सवार होकर करीब 50 से अधिक लोग चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस दौरान सिंगापुर के मटियाटोला गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है. वहीं 50 घायल हो गए हैं. पंडरिया विधायक भावना बोहरा और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित भाजपा के नेता जिला हॉस्पिटल पहुँच डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए