Chhattisgarh
CG में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 घायल
Raipur : राजधानी रायपुर में आज सुबह तेज रफ्तार के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा सरस्वती थाना क्षेत्र के नालंदा परिसर के पास हुआ, जहां एक आई-20 कार ने तेज रफ्तार में फुटपाथ पर चढ़ते हुए सड़क किनारे लगे ठेले को टक्कर मार दी और सीधे एक पेड़ में जा धसीं.
इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. सभी घायलों का उपचार जारी है.
CG में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 घायल
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे में हुए नुकसान का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद इस मामले और भी जानकारी सामने आ सकेगी.