Bilaspur में दिखा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गंभीर
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बिलासपुर के देवरीखुर्द जाने वाले मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वही इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीच लगे पोल से जमकर टकराई है। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए है कार माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गई है। वहीं इस हादसे में मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों का उपचार जारी है।
जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है जहां इस सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया है। वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तुरंत तोरवा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब रात के करीब 12 बजे कार सवार 4 दोस्त अपने घर की तरफ जा रहे थे। हादसे के वक्त कार में देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव दो अन्य दोस्त कुल चार लोग सवार थे। उस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा कर लोहे के बिजली पोल में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
Bilaspur में दिखा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गंभीर
घटना के वक्त कार के अंदर बैठे कार में फंस गए। जैसे इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काटकर युवकों को बाहर निकाला गया है। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।