AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh News : शादी की खुशियां मातम में बदलीं… डोली से पहले उठी सुषमा की अर्थी, आठ मई को आनी थी बारात

कोंडागाँव : जिले के नहरपारा में रहने वाले श्रीवास के घर उसकी दूसरी बेटी की शादी होने वाली थी। शादी को लेकर घर में रिश्तेदारों से लेकर परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही थी, लेकिन अचानक से शादी के तीन दिन पहले शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुल्हन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर की दूसरी मंजिल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर पूरे घर में मातम पसर गया।





मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि नहरपारा निवासी उमाशंकर श्रीवास की दूसरे नंबर की बेटी सुषमा श्रीवास का विवाह कांकेर के नवागांव के एक युवक से 8 मई को होने वाला था, लेकिन अचानक से दुल्हन ने 5 मई की शाम को अपने घर के दूसरे माले के कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। घर में दुल्हन के दिखाई नहीं देने पर उसकी बड़ी बहन नीतू ऊपर के कमरे में गई, जहाँ दरवाजा को धकेलने पर अंदर से बंद था, आवाज देने पर भी कोई भी आवाज अंदर से नही आने पर अनहोनी की घटना को भांपते हुए परिजनों को आवाज लगाई।

Chhattisgarh News : शादी की खुशियां मातम में बदलीं… डोली से पहले उठी सुषमा की अर्थी, आठ मई को आनी थी बारात

घरवालों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो दुल्हन फाँसी के फंदे पर लटकी हुई थी, दुल्हन के निधन की खबर का पता लगते ही घर से लेकर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *