Chhattisgarhछत्तीसगढ

दिवाली तोहफ़ा: साय सरकार ने पेंशनरों के लिए बढ़ाई महंगाई राहत, नई दरें हुई तय

रायपुर : दिवाली से पहले ही पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार खुशखबरी लेकर आई है. तमाम पेंशनर्स को एक सितंबर 2025 से पेंशन महंगाई राहत की पुनरीक्षित दर के हिसाब से मिलेगी. इस संबंध में वित्त विभाग ने तमाम विभागों को पत्र जारी कर दिया है. वित्त विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य शासन के पेंशनरों, परिवार पेंशनरों को मूल पेंशन और परिवार पेंशन पर एक मार्च 2025 से 53% (सातवें वेतनमान में) और 246% (छठवें वेतनमान में) की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है.

Chhattisgarh : एंटी करप्शन टीम ने BMO को 15 हजार रुपए लेते दबोचा, रिश्वत का मामला हुआ उजागर

इसके साथ अब राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि सातवां वेतनमान के तहत 01 सितम्बर 2025 से मूल पेंशन / परिवार पेंशन का 2% और वृद्धि उपरांत 55 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी. वहीं छठवां वेतनमान के तहत 1 सितम्बर 2025 से महंगाई राहत में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 252 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी.

कोरबा छात्र हित में बड़ी जीत: अतिथि व्याख्याता भर्ती पर लगी रोक हटी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे की मांग पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई की