Chhattisgarhछत्तीसगढ

दुर्गा नवमी पर सांसद भोजराज नाग पर सवार हुईं देवी, ज्योति कलश विसर्जन यात्रा में दिखा अनोखा दृश्य

भानुप्रतापपुर: दुर्गा नवमी के अवसर पर नगर में आयोजित ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम इस बार अनोखे दृश्य का साक्षी बना। सांसद भोजराज नाग जब कलश विसर्जन यात्रा में शामिल हुए, तभी वहां उपस्थित लोगों ने दावा किया कि उन पर देवी सवार हो गईं। इस दौरान सांसद नाग झूमने लगे और भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लेते रहे। इस अनोखे पल को देखने भारी संख्या में लोग जुटे रहे।

ब्राह्मण बालकों के लिए निःशुल्क भागवत कथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 4 से

कलश विसर्जन यात्रा के बीच सबसे रोचक दृश्य तब देखने को मिला जब सांसद भोजराज नाग की मां नूतन नाग ने मंच पर पहुंचकर बेटे के चरण छूए। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि दरअसल सांसद पर उस समय देवी मां सवार थीं। नूतन नाग ने बेटे के चरण स्पर्श कर देवी से आशीर्वाद लिया। यह अनोखा क्षण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“मावली परघाव” माईजी की डोली का भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

सांसद की पहचान और परंपरा से जुड़ाव

सांसद भोजराज नाग बैगा समाज से आते हैं। बैगा समुदाय का धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से गहरा जुड़ाव माना जाता है। स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा रही कि देवी मां का सांसद पर सवार होना समाज और क्षेत्र के लिए एक धार्मिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।