Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG: हाथ में पेंटिंग थामे खड़ी थी लड़की; पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- थैंक्यू बेटा, मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा

PM Narendra Modi Bilaspur visit: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा ग्राम में आयोजित आमसभा और लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान एक एक भावनात्मक वीडियो देखने को मिला। जिसकी सभी लोग जमक तारीफ कर रहे है।

CG Crime News: अंधविश्वास के चलते किसान के घर में डकैती, SP के क्लर्क और रिटायर्ड पुलिस समेत 15 आरोपी गिरफ्तार

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उनकी नजर एक बालिका पर पड़ी, जो उनकी पेंटिंग हाथ में उठाकर काफी देर से खड़ी थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उसकी भावना को समझा और मंच से कहा  कि वहां एक बेटी पेंटिंग बना के लाई हैं, बेचारी कब से हाथ ऊपर रखे खड़ी हैं। मैं जरा सिक्योरिटी वालों से कहूंगा। उस बेटी को…  पेंटिंग के पीछे बेटा नाम-पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा। जरा इस पेंटिंग को कोई कलेक्ट करके मेरे तक पहुंचा दे। बहुत-बहुत धन्यवाद बेटा, बहुत धन्यवाद।”

CG CRIME : सब्जी कैरेट्स के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 243 किलो गांजा, पुलिस ने नाकेबंदी कर दो तस्करों को धरदबोचा

प्रधानमंत्री की इस आत्मीयता भरी पहल से वहां मौजूद जनता की तालियों की गड़गड़ाहट से सभास्थल गूंज उठा। यह घटना प्रधानमंत्री मोदी की सरलता और संवेदनशील स्वभाव को दर्शाती है, जिससे वे हमेशा जनता के दिलों में विशेष स्थान बनाए रखते हैं। पीएम की ये बातें न सिर्फ उस बच्ची के चेहरे पर मुस्कान ले आईं, बल्कि वहाँ मौजूद हजारों लोगों के मन को भी छू गईं।  इस दृश्य ने यह भी दर्शाया कि यदि बच्चे की प्रतिभा को सही समय पर सही व्यक्ति से  सराहना मिले, तो उसके मन में आत्मविश्वास और प्रेरणा के दीप जलते है।

Related Articles