Chhattisgarhछत्तीसगढ

नंदेली में राम राम बड़े भजन मेला का पांच-दिवसीय आयोजन भक्तिमय उल्लास के बीच सम्पन्न

भंडारा प्रसाद में शामिल हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी -कीर्तन चंद्रा ने रामनामी समुदाय के लोगों को सनातन धर्म का रक्षक बताया

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेली में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक रामराम बड़े भजन मेला का विशाल आयोजन भक्तिमय उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी को भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने रामराम भजन मेला के ऐतिहासिक व विशाल मेला आयोजन के लिए ग्राम पंचायत नंदेली सहित जैजैपुर क्षेत्र वासियों को बधाई दी। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आगे कहा कि रामनामी समुदाय ने हमेशा ही सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इनकी भगवान राम के प्रति भक्ति व विश्वास दुनिया भर में चर्चित है। यह समुदाय अपने पूरे शरीर में अपने आराध्य भगवान राम का नाम अपने शरीर भर में गुदवा कर भगवान राम के प्रति अपनी अपार श्रद्धा व विश्वास को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी रामनामी समाज को सनातन धर्म का रक्षक बताया।

इस अवसर पर मंचासीन अन्य अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी -कीर्तन चंद्रा, रामनामी गुरूमाता सेत बाई, महासचिव गुलाराम रामनामी, मेलाध्यक्ष सुशील पलांगे, सचिव विजय कुर्रे , कोषाध्यक्ष लाला पलांगे, सभापति व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, मनहरण मनहर, सावित्री जाटवर, सीताबाई, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, विक्रम कुर्रे, सुमन पलांडे, उदय मधुकर, योम प्रकाश लहरे, रेवती नंदन पटेल, सरपंच विजेन्द्र कुमार राठौर, मांडवी साहू सहित आयोजन समिति के लोग उपस्थित रहे। 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले इस पांच दिवसीय रामराम बड़े भजन मेला के आयोजन में नंदेली की धरती राम-राम के जयघोष से गूंजता रहा। इस मेले में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों से भी भगवान राम के भक्त पहुंचे हुए थे। सभी ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया और भगवान राम के प्रति मन में अटूट भक्ति का भाव मन में समेटे अपने- अपने घर को लौटे।

इस संबंध में मेला आयोजन समिति के सचिव व पूर्व सैनिक विजय कुर्रे ने बताया कि नंदेली में बड़े भजन मेला के आयोजन में भगवान राम के प्रति आस्था का जनसैलाब उमड़ा। इस मेले को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। गौरतलब हो कि रामनामी समुदाय द्वारा छत्तीसगढ़ में हर साल आयोजित होने वाले इस विशाल मेला की ख्याति साल दर साल और भी ख्यातिलब्ध होते चली जा रही है। इस मेले में देशभर से राम को मानने वाले रामनामी समुदाय के लोग पहुंचते हैं। श्री कुर्रे ने बताया कि नंदेली का यह आयोजन छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था का यह आयोजन 117वें वर्ष का आयोजन था। इस मेले में छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संध्या के अध्यक्ष गुरूमाता श्रीमती सेतबाई रामनामी सहित उनके संगठन के सभी पदाधिकारी छ.ग.रामनामी रामराम भजन संस्थाप्रबंधक कार्यकारिणी सदस्यों, संरक्षक सदस्यों, के अलावा बिलाईगढ परिक्षेत्र, जांजगीर व सक्ती, महासमुंद, मस्तुरी तथा रायगढ़ परिक्षेत्र से भी सामाजिक पदाधिकारीगण शामिल हुए।