Chhattisgarhछत्तीसगढ

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा मनाया गया अंग्रेशन जयंती का पर्व

जांजगीर चांपा : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर द्वारा महराज अंग्रेशन जी कि जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गयाउक्त कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के मार्ग दर्सन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व मे उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया महराज अंग्रेशन जयंती के पावन अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत स्टेशन रोड जांजगीर नैला के मध्य मे सोभा यात्रा के स्वागत हेतु स्वागत द्वार बनाया गया था इसके अंतर्गत उक्त स्वागत द्वार मे छोटे छोटे बच्चों को माँ लक्छमी जी बनाकर कमल पर विराज मान कारते हुए उनके सामने मे महराज अंग्रेशन जी एवं माधवी जीबनाकर बिठाया गया था जो झांकी के रूप मे सोभाएमान हो रही थी।

Chhattisgarh : नगर पंचायत अध्यक्ष को बड़ा झटका, अतिक्रमण मामले में कोर्ट ने दिए बेदखली के निर्देश

इसी के साथ साथ साखा द्वारा सोभा यात्रा मे शामिल शोभा यात्रा में उपस्थित मुख्य अतिथियों का पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया इसी के साथ-साथ शाखा के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा में उपस्थित समस्त व्यक्तियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी शाखा के अध्यक्ष पुणे अग्रवाल ने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के वंशज हैं एवं महाराजा अग्रसेन के पुत्र एवं पुत्री है हमारे समाज के द्वाराप्रत्येक वर्ष इसतरह का आयोजन किया जाता है जो हमारे लिए गर्व की बात है इसी के चलते सारा समाज एकता का परिचय देते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन करता हैउक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने शाखा के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भीषण सड़क हादसा: CG में बस पलटी मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, 6 यात्री घायल

मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा से संरक्षक श्रीमती प्रियंका मोदी प्रांतीय सदस्य श्रीमती अनुपमा गोयल प्रांतीय सदस्य श्रीमतीबीना बंसलअध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती बबीता धानुका श्रीमती बबीता गर्ग श्रीमती ज्योति अग्रवाल श्रीमती राधा अग्रवाल श्रीमती सरिता शर्मा श्रीमती शीला अग्रवाल श्रीमती अनीता अग्रवाल श्रीमती काजल अग्रवाल श्रीमती खुशबू अग्रवाल श्रीमती पूनम अग्रवाल रुई भंडार सहित सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।