AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG NEWS: शव को खेतों से श्मशान घाट ले गए परिजन, जानिए क्या है वजह ?

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अतिक्रमण की वजह से एक शव यात्रा को खेतों से गुजरना पड़ा। मामला लालपुर ग्राम पंचायत का है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें श्मसान घाट तक जाने के लिए लोगों को रोड की जगह पगडंडियों का सहारा लेना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, लालपुर गांव की जनसंख्या एक हजार से ज्यादा है। लगभग साढ़े आठ सौ मतदाता हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण के चलते श्मशान घाट के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। जहां रोड होना चाहिए वहां गांव के ही दबंग लोगों ने खेत बना दिया है।

लोगों का कहना है कि, अतिक्रमणकारी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में कब्जा कर वहां खेती कर रहे हैं। इसके लिए पहले भी कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया है। लंबे समय से प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और रास्ते बनाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा श्मसान घाट के लिए टिन सेट की भी मांग की गई है लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

CG NEWS: शव को खेतों से श्मशान घाट ले गए परिजन, जानिए क्या है वजह ?

इस मामले में जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ रवि कुमार से बात की गई। उनका कहना है कि, इसकी फाइल बनी है या नहीं उसे देखना होगा। अगर रोड सेंक्शन नहीं हुआ होगा तो फाइल ऊपर भेजी जाएगी। इसके लिए सरपंच से चर्चा कर प्रस्ताव भी लिया जा रहा है। रोड सेंक्शन होते ही इसे बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *