विशेष विमान में ‘राम आएंगे-आएंगे’ भजन के साथ झूम उठे CM Vishnudev Sai समेत पूरे मंत्रिमंडल
Raipur : छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का उड़ते विमान में भक्तिमय रूप देखने को मिला है। देश में मशहूर ‘राम आएंगे-आएंगे’ सॉंग में पूरे मंत्रिमंडल झूम उठे। दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरे मंत्रिमंडल भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या गए हुए थे। सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्रिमंडल विशेष विमान में रवाना हुए थे। इस दौरान ‘राम आएंगे-आएंगे’ भजन में पूरे मंत्रिमंडल झूमते हुए नजर आये हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में पूरे मंत्रिमंडल भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मंत्री टंकराम वर्मा ने पूरे मंत्रिमंडल को ‘राम आएंगे-आएंगे’ भजन सुना रहे थे। इस दौरान सभी मंत्रिमंडल झूम उठे और सीएम साय समेत सभी भजन गाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी मंत्री थाली बजाकर कर भजन कर रहे हैं और इस तरह भक्तिमय भजनों के साथ अयोध्या पहुंचे।
विशेष विमान में ‘राम आएंगे-आएंगे’ भजन के साथ झूम उठे CM Vishnudev Sai समेत पूरे मंत्रिमंडल
मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर लिखा कि कंचन कलस बिचित्र संवारे, सबहिं धरे सजि निज निज द्वारे। बंदनवार पताका केतू, सबन्हि बनाए मंगल हेतू। उन्होंने आगे लिखा कि भजन का एक-एक शब्द भांचा राम के लिए तीन करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों का समर्पण है। सभी मामा अपने भांचा प्रेम में मंत्रमुग्ध है।