Chhattisgarhअपराध
CG – डॉक्टर ने की थी पत्नी की हत्या, मंजर देख घबराया ड्राइवर और उसने भी किया कत्ल; आठ साल बाद राज से उठा पर्दा

कबीरधाम : कबीरधाम पुलिस ने आठ साल पहले 6 अप्रैल 2017 को कवर्धा शहर में हुए चर्चित डॉक्टर दंपति हत्याकांड का शनिवार 5 जुलाई को खुलासा कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि दंपति का पूर्व वाहन चालक सत्यप्रकाश साहू निकला। शनिवार को कबीरधाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले का विवरण साझा किया।
ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहादत केस: 7 संदिग्ध हिरासत में, SIA कर रही गोपनीय पूछताछ