
CG Crime News : बहू की हरकत से परिवार की हो रही थी बदनामी, जेठ ने किया मर्डर
बालोद : जिले में 13 अप्रैल रविवार को हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले महिला के जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जेठ ने चरित्र शंका के चलते महिला को मौत के घाट उतारा था।
बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साका
आरोपी युवक ने 13 अप्रैल 2025 की रात बहू को सिर पटक-पटककर मार डाला। मृतका की पहचान रामबती साहू के रूप में हुई है। आरोपी ने टीवी पर मूवी में देखा कि पारिवारिक विवाद बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं। उसने रामबती से बात करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ने पर गुस्से में उसे बार-बार जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हसौद तहसील क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
घटना के समय महिला घर में अकेली थी। आधी रात को जब मृतका की बेटी और परिवार वापस लौटे तो खून से लथपथ लाश देखकर चौंक गए। 14 अप्रैल को सुबह पति ने थाने में सूचना दी। पुलिस को शुरू से परिवार वालों पर शक था। पूछताछ में उसका जेठ विजय बार-बार बयान बदल रहा था, लेकिन पुलिस के दबाव में उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने साक्ष्य छिपाने के लिए कपड़े, चप्पल और हाथ-पैर धोए और परिवार के आने पर नाटक किया।