कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों का जल्द निराकरण करने के सम्बधित अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर _ महेन्द्र कर्ष
सक्ती : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के अपने कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज सक्ती तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डोडकी के समस्त ग्रामवासीयों ने मुर्गी फार्म को बंद कराने के संबंध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार आज जनदर्शन में जैजैपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सलनी निवासी मेमबाई चंद्रा ने घर में हुए चोरी का जांच कर उचित कार्यवाही कराने के संबंध में पहुंचे, तहसील बाराद्वार निवासी श्री भारत भूषण साहू ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार के संबंध में पहुंचे, विकासखण्ड मालखरौदा के निवासी श्री विष्णु प्रसाद राठौर ने समयमान वेतनमान 10 वर्ष पूर्ण करने पर नहीं मिलने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, तहसील सक्ती के निवासी गुरबारी बरेठ ने भूमि का शासकीय पट्टा प्रदाय करने के लिए, सरपंच ग्राम पंचायत रगजा के निवासी ने नहर पार से निस्तारी तालाब में पानी पहूँच नाली निर्माण के लिए, तहसील हसौद के निवासी रामलाल रात्रे ने नामांतरण पंजी खसरा एवं बी.1 में ऑनलाईन सुधार कराने के संबंध में, ग्राम औरदा भागोडीह के समस्त ग्रामवासीयों ने औरदा के प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी के पास से डीजे हाऊस को हटवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बाराद्वार तहसील के ग्राम बिछिया आमापाली निवासी श्री गणेश सिदार ने बिजली खम्भा हटवाने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।