मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर एवं सहयोगी संस्था अग्रसेन सेवा समिति के द्वारा आयोजित सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह संपन्न

जांजगीर चांपा : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर एवं सहयोगी संस्था अग्रसेन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गयाउक्त कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के उपस्थिति एवंमार्ग दर्सन मे संपन्न हुआ इसी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा
की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व मे सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाहके कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर में एक एवं दो नवंबर को आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत कुल 50 जोड़ों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रमुख पुजारी के रूप में सुनील शर्मा गुड्डू महाराज एवं उनके टीम के द्वारा सभी जजमानों को संपूर्ण विधि विधान से पूजन कराया गया 1 नवंबर कोकार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 9:30 बजे तुलसी पूजा के साथ प्रारंभकिया गया एवं लगभग 2:00 पूजा समाप्त हुई जिसके तहत शाम को गाजे बाजे के साथ भगवान शालिकराम की महिला सत्संग भवन से बारात निकाली गई बारात माँ मार्केट सेहोते हुए अंग्रेशन भवन में जाकर समाप्त हुई उक्त बारात में सभी जजवानों के साथ समिति के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बारात उपरांत तुलसी माता एवं शालिकराम का पुजारी द्वारा विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया सभी जजमान एवं नागरिक गण एवं विधि विधान की पूजा की तारीफ करते नहीं थक रहे थे उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जॉन 4 अमर सुल्तानिया उपस्थित थे उनके द्वारा पुजारी एवं यजमानों का का अभिवादन किया गया प्रथम दिवस की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी इसके उपरांत 2 नवंबर को सुबह गव दान एवं सैया दान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसके बाद 27 जोड़े महराज महाराजीन को भोजन कराकर उपहार प्रदान किया गया फिर आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें जज्बानों के रिश्तेदार के साथ-साथ बड़ी संख्या में सामाजिक व्यक्तियों ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया समिति द्वारा जजमानों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर किया गया इसी के साथ-साथ विदाई मीठा एवं चांदी की तुलसी गमला उपहारके रूप मे प्रदान कर विदाई किया गया महाराज की विदाई भी मारवाड़ी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जॉन 4 अमर सुल्तानिया द्वारा किया गया मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जॉन 4 अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि इस प्रकार के विशाल एवं सफल कार्यक्रमका आयोजन हमारे शहर एवं हमारी मंच एवं शाखा द्वारा कराया गया है जिसके लिए मैं शाखा के समस्त सदस्यों एवं यहां बड़ी दूर-दूर से आए समस्त जजमानों का अभिवादन करता हूं इसी के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन से मैं अध्यक्ष बनी हूं मेरी यही सोच है कि इस प्रकार के बड़े-बड़े आयोजन कर अपने शाखा का नाम रोशन करें उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ उक्त कार्यक्रम के संचालन में अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का भी बहुत बड़ा योगदान था उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने सभी जजमानों अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच के संपूर्ण टीम एवं अपनी शाखा के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया
मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे जिसमें मारवाड़ी से प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया प्रांतीय कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल प्रांतीय सलभ अग्रवाल अध्यक्ष आकाश सिंघानिया एवं उनकी टीम , इसी के साथ-साथ इसी के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा से प्रांतीय निर्देश श्रीमती सुनीता मोदी प्रांतीय सदस्य श्रीमतीबीना बंसल प्रांतीय संयोजक श्रीमती शिखा अग्रवाल प्रांतीय सहसंयोजक श्रीमती कल्याणी भोपालपुरिया प्रांतीय सदस्य सपना झाझरिया अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती श्रीमती ज्योति अग्रवाल श्रीमती राधा अग्रवाल श्रीमती शीला अग्रवाल श्रीमती प्रीति अग्रवाल तेल मिल अनीता अग्रवाल श्रीमती काजल अग्रवाल श्रीमती सुधा झाझरिया श्रीमती सरिता शर्मा श्रीमती पिंकी शर्मा श्रीमती खुशबू शर्मा सहित सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





