AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत औरदा एवं डोंगिया के बीच बने पुल अंदर से पुरी तरह क्षतिग्रस्त

जिला ब्यूरो सक्ती -महेन्द्र कर्ष 

सक्ती: जिला के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों मे बारीश का मौसम आते ही सड़क मे जिस प्रकार के गड्ढे गड्ढे नजर आते हैं एवं उस गड्ढे में किचड़ और गंदे पानी भरे रहने के कारण सड़क मे चलने मे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है हम आपको बता दें की ग्राम पंचायत भोथिया,चिखलरौंदा से यदि कोई व्यक्ति को सक्ती जाना होता है तो वह चिखलरौंदा से औरदा ग्राम पंचायत से होते हुए नौरंगपुर,आंडिल फिर सक्ती जाता है क्योंकि यह सड़क अभी आने जाने मे सही है यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है।

जिसकी कार्य प्रारंभ की तिथि 12/ 05/2020 से पुर्ण होने की संभावित तिथि 10/10/2021 थी इस सड़क को ठेकेदार संजय कुमार केडिया बाराद्वार के द्वारा बनवाया गया था जिसमे ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष की गारंटी दी गई थी इस रोड मे औरदा एवं डोंगिया अमरैईया के बीच मे बने पुल पुरी तरह अंदर से टुट चुका है यह पुल क्या सड़क के साथ साथ बना है या पहले बना है यह तो जांच का विषय है ही साथ ही इतना कमजोर एव पतला ढलाई हुआ है जिसमे कोई भारी वाहन भी नही चलता है लेकिन बहुत जल्दी यह पुल टुटने के कगार मे है जिसका भी जांच होना चाहिए यह पुल पुरी तरह अंदर से खोखला हो चुका है कभी भी कोई बड़ा हादसा होने कि आशंका है इसी आशंका से वहां पर सड़क मे मिट्टी डालि गई है ताकि कोई लोड़ गाड़ी उस पर न गुजरे किन्तु अनजाने में बड़ा हादसा होने कि आशंका है अब देखने वाली बात है की शासन प्रशासन इस पर कब ध्यान दे पाती है या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही कोई काम हो पाता है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *