Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Road Accident : तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक का शव दो हिस्सों में बंटा, दो की मौके पर मौत, एक घायल

CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आए दिन सड़क हादसा का मामला सामने आ रहा है। जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर है। कार बाइक और स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक का शव दो हिस्सों में बंट गया। वहीं स्कूटी सवार युवक घायल है। घटना सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टिमरलगा की है।

Chhattisgarh : कुएं से पानी निकालते गिरी भांजी, शोक में शामिल होने पहुंचे मामा… तालाब में डूबने से मौत

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार रात की है। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार युवक का एक पैर बुरी तरह से टूट गया।
CG Board Result 2025: इस तारीख को आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे, इन छात्रों को मिलेगा बोनस अंक,जानें

घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। दूसरी ओर ग्राम दानसरा के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हुई है, जहां एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles