Chhattisgarhछत्तीसगढ

कोरबा एनटीपीसी नहर में ठेका कर्मी की लाश मिली, आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहे शिवकुमार

Korba News : कोरबा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट के पास नहर के साइफन में एक ठेका कर्मी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दर्री थाना क्षेत्र के केंदाईखार गांव निवासी शिवकुमार भार्या (40) के रूप में हुई है। वह एनटीपीसी पावर प्लांट में मजदूर के रूप में कार्यरत था। शव नहर की जाली में फंसा मिला, जिसे प्रबंधन ने क्रेन और रस्सी की मदद से निकाला।

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान

पुलिस के अनुसार, शिवकुमार बुधवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की, तभी नहर के साइफन में उसका शव देखा गया। सूचना पर दर्री थाना पुलिस और एनटीपीसी प्रबंधन मौके पर पहुंचे। तेज बहाव के कारण शव को निकालना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाला।
Chhattisgarh : भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में बढ़ा लोड, देखते ही देखते हुआ ब्लास्ट, चपेट में आया घर…

जांच में सामने आया कि शिवकुमार पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी और वह अकेले रहता था। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था और कई बार घर से भागने की बात कहता था। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हादसे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

देश को इस्पात उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़- लखन लाल देवांगन

दर्री थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम और प्रोटोकॉल हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं। हाल के वर्षों में प्लांट में ऊंचाई से गिरने जैसे हादसों में कुछ मजदूरों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस और प्रबंधन इस मामले की गहन जांच में जुटे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि शिवकुमार की मौत आत्महत्या थी, हादसा था, या कोई अन्य कारण था।

Related Articles