Chhattisgarhछत्तीसगढ

Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों के शव को एयरलिफ्ट लिफ्ट कर लेजाया जा रहा जिला मुख्यालय, जवान मना रहे जीत का जश्न…

Anti Naxal Operation: माड़ के जंगल में एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के शव लेकर जवान लौट आए है। कल मुठभेड़ में 1.5 करोड़ का इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर हुए थे। ख़राब मौसम की वजह से उनके शवों को लाने में थोड़ी दिक्कत हुई, आज उनके शव ज़िला मुख्यालय रवाना किए गए।

पीएम मोदी LIVE, 103 नए रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

बता दें कि अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। वहीं फायरिंग में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ हुई।

लायंस क्लब शिक्षण समिति का हुआ पुनर्गठन, रामप्रपन्न बने चेयरमेन

पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। इसी आधार पर फोर्स को रवाना किया गया था। अबूझमाड़ के बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ी कामयाबी बताया है।