चारपारा में राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका ज्योतिबाई फुले जयंती मनाया गया…
मरार माली समाज की महिला ज्योति बाई फुले देश की गौरव...अधिवक्ता चितरंजय पटेल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
देश के प्रथम महिला शिक्षक ज्योति बाई फुले मरार माली समाज के साथ देश की गौरव है, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने ग्राम चारपारा में कबूतर चौंक में महामना ज्योति बाई फुले की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी बताते हुए कहा कि हम अपने ही समाज के महापुरुषों से अनभिज्ञ हैं इसलिए उनकी जयंती के माध्यम से हम भावी पीढी को स्मरण कराते हैं कि हमारा अतीत और विरासत कितना सुनहरा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष रेवती नंदन पटेल ने ज्योतिबाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें मरार समाज का सम्मान बताया तो वहीं विशिष्ट अतिथि अर्जुन राठौर ने प्रथम महिला शिक्षक को सर्वसमाज का पथ प्रदर्शक कहा।
स्वागत उद्बोधन करते उदय मधुकर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी ज्योति बा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वस्व दान कर मिसाल कायम किया तो वहीं मंच संचालन करते हुए योम लहरे ने ज्योति बा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम की आयोजिका मांडवी साहू ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ज्योति बा को नारीशक्ति का गौरव बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आज इन पलों में सरपंच अरुणा बाई पटेल, मेम बाई सिडार, मिथिलेश पटेल, मीना साहू, डॉक्टरीन पटेल, मांडवी साहू, देवकुमारी पटेल,राम सिंह सिडार, श्रीमती केवट आदि के साथ ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्य अतिथि के साथ ही मंचासिन अतिथियो ने ज्योति बा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।