AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

बारात घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर रिमांड में भेजा गया, 3 मोबाइल बरामद

जिला ब्यूरो सक्ती _महेन्द्र कर्ष 

घटना का विवरण इस प्रकार है की विगत दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा जी ने थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, इसके लिए गस्त पेट्रोलिंग बढ़ने और संपत्ति संबंधी अपराध करने वालो की सूची तौर कर उनकी।चेकिंग के लिए हिदायत पुलिस अधीक्षिका के द्वारा दी गई है, एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह को इसकी मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तारतम्य में सक्ति पुलिस को।सूचना मिली की अग्रसेन धर्मशाला हटरी में एक वैवाहिक कार्यकर्म के दौरान मोबाइल चोरी हुए हैं, पुलिस ने तत्परता से पतासाजी करते हुए बुधवारी निवासी आनद शर्मा पिता राजू शर्मा को पकड़ा, जिसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए, जिनमे से एक मोबाइल प्रार्थी संदीप अग्रवाल का था और 2 मोबाइल को अन्यत्र जगह से चुराकर लाना पाया गया जिनका सिम निकाल कर चोर ने फेंक दिया था।पुलिस ने मोबाइल बरामद करके चोर के विरुद्ध धारा 451,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड पर जेल दाखिल किया है।बाकी दो मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उनके बारे में पतासाजी की जा रही है।

अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा जी ने क्षेत्र के निवासियों से चोरों के संबंध में सतर्कता बरतने और संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।साथ ही यह भी बताया है, की कोई कॉल करके केस के।संबंध में बात करके पैसे की मांग करे तो वो फर्जी कॉल होती हैं, उनके झांसे में।न आए,और पुलिस को सूचित करें।

इस कारवाई में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक फलेंद्र मनहर,आरक्षक बृजकिशोर, दीपक बंजारे,जय नेताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *