’‘ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर की 9वीं स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया‘‘

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक 12 फरवरी 2025 को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जाँजगीर की 9वीं स्थापना दिवस रंग-रंगा कार्यक्रम एवं विविध गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था संचालक, प्राचार्या, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल (संरक्षिका), श्रीमती बबीता धानुका, श्री विष्णु धानुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्री ज्ञानेश तिवारी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा के साथ किया गया। संस्था की परीक्षा विभाग की प्रमुख श्रीमती भिमिष्ता साहू द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आये हुए अतिथियों, उपस्थित कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को 9वे स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में कक्षा-दूसरी ‘अ‘ के विद्यार्थियों द्वारा शाम शानदार गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् 9वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर दिन को यादगार बनाया गया। कक्षा-नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा डिस्कों नृत्य करते हुए संस्था प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया गया।
कक्षा-एल.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल चले हम गीत पर, कक्षा-यू.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा गोलमाल गीत पर, कक्षा-चौथी ‘अ‘ के विद्यार्थियों द्वारा डांस का भूत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-छठवीं ‘ब‘ की विद्यार्थी वृष्टि टंडन द्वारा नौ रस को परिलक्षित करते हुए शानदार कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-तीसरी ‘ब‘ के विद्यार्थी अनुराग टंडन द्वारा ऊर्जा से परिपूर्ण भारतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल जी द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए 9वे स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होनें संस्था की स्थापना दिवस से लेकर अब तक सफर को बताते हुए संस्था की संघर्ष की कहानी को बताया। साथ ही 2016-17 के प्रथम दिवस एवं प्रथम वर्ष से जुडे हुए संस्थागत कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। आगे उन्होने कहा कि अगले वर्ष संस्था के 10वे स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव के अवसर पर 2016-17 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को बुलाकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में आया, बाई, दीदीयों को साड़ी, चांदी का सिक्का एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी श्रेणी में 2016-17 से कार्यरत् संस्था की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती भिष्मिता साहू को साड़ी एवं चांदी का सिक्का देकर, परिवहन प्रभारी श्री सनत कुमार सूर्यवंशी, वाहन चालकों एवं सुरक्षा प्रभारियों को शर्ट एवं चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया।
PM Modi ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को Chhattisgarh की शानदार ‘डोकरा’ कलाकृति भेंट की
साथ ही संस्था के विद्यार्थियों को कक्षावार श्रेणियों में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी दिया गया। जिसमें कक्षा-तीसरी से पांचवी में सात्विकी नामदेव एवं आर्यव देवांगन, कक्षा-छठवीं से आठवीं में आलोक चतुर्थी एवं रिधिमा खुटें, कक्षा- नवमीं से बारहवीं में त्रिशिका बजाज एवं सौम्या तिवारी को बेस्ट स्टूडेंट का प्रतीक चिन्ह दिया गया। तत्पश्चात् श्रीमती बबीता धानुका द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए 9वे स्थापना दिवस की बधाई दी गई साथ ही उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजन के लिये संस्था के कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया गया। इसी कड़ी में संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ब्रिलियंट संस्था उन्नत शिक्षा की ओर लगातार आगे बढ रहा है, हम अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए सत्र् 2025-26 में रोबोटिक लैब का निर्माण करेगें। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में परिवहन विभाग के प्रमुख श्री सनत कुमार सूर्यवंशी जी द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये आभार व्यक्त किया गया।
’‘ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर की 9वीं स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया‘‘
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती मिनीमोल थॉमस द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा-नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को पेन, पेन्सिल, चॉकलेट एवं केक देकर प्रोत्साहित करते हुए आने वाली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की गई। 9वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ, ग्रुप डी स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।