Chhattisgarh : करंट की चपेट में आया किशोर, बाउंड्रीवाल के पास दौड़ते वक्त दर्दनाक मौत

बिलासपुर : एक किशोर खेलते-खेलते 11केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बेटे को बचाने आया पिता भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है।
BIG NEWS : राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को मिला IPS कैडर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
दरअसल, यह घटना पूरी घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंधी में रहने वाला आदित्य सूर्यवंशी गांव के ही संजय मिश्रा बाड़े की बाउंड्रीवाल पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास से गुजर रहे 11वीं बिजली के तार की चपेट में आ गया। इस दौरान उसका छोटा भाई अंश भी मौके पर मौजूद था।
CG NEWS: CM साय ने वैष्णो देवी हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया गहरा दुःख
करंट लगने से आदित्य गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी मिलने पर पिता संजय सूर्यवंशी ने बेटे को बचाने आया। लेकिन वह खुद करंट के चपेट में आ गया। जिसके बाद दोनों को सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आदित्य को मृत घोषित कर दिया। जबकि करीब एक घंटे बाद पिता का इलाज शुरू हुआ। फिलहाल, पिता का इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।