CG – टीम इंडिया का रोमांचक जंगल सफारी, बार नवापारा अभयारण्य में वाइल्ड्लाइफ का अनुभव
रायपुर में टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने किया जंगल भ्रमण, वन मंत्री केदार कश्यप ने साझा की तस्वीरें

-
रायपुर में टी20 मैच से पहले टीम इंडिया का जंगल भ्रमण
-
खिलाड़ियों ने प्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता को नज़दीक से देखा
-
वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं
रायपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आज रायपुर में न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले अहम टी20 क्रिकेट मैच से प्रदेश के नैसर्गिंक सुंदरता को करीब देखा.
Chhattisgarh IED Blast: बीजापुर में माओवादियों का IED ब्लास्ट, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
क्रिकेट खिलाड़ियों के जंगल भ्रमण की तस्वीरें वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया में साझा की हैं. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम के अहम सदस्य संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया. इस दौरान वन्य जीवों को करीब से देखने के साथय़ अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव-विविधता का अवलोकन किया.
कोरबा में जमीन की बड़ी दलाली: किसान, अधिकारी और भू माफिया की मिलीभगत से हेराफेरी
बता दें कि रायपुर से लगभग 100-106 किमी दूर महासमुंद जिले में लगभग 245 वर्ग किलोमीटर पर फैले बार नवापारा अभयारण्य न केवल तेंदुआ, भालू, उड़ने वाली गिलहरी, सियार, चार सींग वाला मृग, चिंकारा, काला हिरण, बायसन के साथ बुलबुल, तोते, गिद्ध, मोर, कठफोड़वा, किंगफिशर, बगुले, ड्रोंगो भी नजर आते हैं.







