Chhattisgarh

चांपा : लायंस क्लब में मनाया गया शिक्षक दिवस

चांपा : स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में परंपरानुसार मनाया गया। इस मौके पर कलेक्टर आकाश छिकारा के मुख्य आतिथ्य, प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारी तथा सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन की अध्यक्षता में लायंस स्कूल के सभागार में दोपहर 2 बजे से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, सचिव लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा तथा क्लब के सचिव लायन संतोष कुमार सोनी भी मंचस्थ थे।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों को मंचासीन करने के पश्चात उनके द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी के तैल चित्र तथा छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। इसके पश्चात क्लब के सचिव लायन संतोष कुमार सोनी द्वारा ध्वज वंदना की गई। इसके बाद विश्व शांति हेतु आधे मिनट का मौन रखा गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का सम्मान करते हुए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद समारोह में विशेष रूप से उपस्थित नगर के सेवानिवृत्त तथा वर्तमान शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ व श्रीफल तथा उपहार भेंट कर किया गया। लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल ने उपस्थित शिक्षकों का सम्मान करते हुए लायंस स्कूल के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। समारोह के विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने गीता के श्लोकों का उद्धरण देते हुए शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही अपने छात्र को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण करता है। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर आकाश छिकारा ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने विशेष कार्य योजना प्रारंभ की गई है।

उन्हे आज शिक्षक दिवस पर राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सम्मान करने पर गर्व महसूस हो रहा है। समारोह को इसके अलावा प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. तथा सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती सैलजा बाजपेई ने भी संबोधित किया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर आकाश छिकारा तथा विशिष्ट अतिथि सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी को लायंस क्लब की ओर से शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन लायन बजरंग अग्रवाल तथा अंत में आभार प्रदर्शन लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन सत्यनारायण गर्ग, जोन चेयरपर्सन लायन राजेश अग्रवाल, लायन खूबचंद देवांगन, लायन किशन शर्मा, लायन शैलेश बाजोरिया, लायन डॉ. शरद बिरथरे, डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, लायन नंदकुमार देवांगन लायन वासुदेव चंद देवांगन, लायन राजेश अग्रवाल (के.सी.) तथा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *