शिक्षक पुत्री अंकिता चौधरी ने बीपीएससी परीक्षा में तृतीय स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/मैथनः मध्य विद्यालय, खैरकियारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी के पुत्री अंकिता चौधरी ने 67 वां बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तृतीय स्थान लाकर अपने माता- पिता के साथ साथ क्षेत्र व पूरे जिले का नाम रौशन किया है। अंकिता ने अनुमंडल दंडाधिकारी के पद पर सफलता प्राप्त की है। अंकिता की इस सफलता पर उसके माता-पिता, शिक्षक समाज सहित पूरे पंचेत क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। अंकिता ने अपने सफलता के श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल की है। वहीं अंकिता के माता-पिता ने बताया कि यह सफलता अंकिता के मेहनत और पढ़ाई के प्रति उसका समर्पण का परिणाम है। अंकिता के इस सफलता पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, निरसा तीन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में शिक्षकों ने शनिवार को पंचेत स्थित उनके आवास पहुंचे और बुके देकर व मिठाई खिलाकर अंकिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री झा ने कहा कि शिक्षक समाज को अंकिता पर गर्व है। हमलोग कामना करते हैं कि अंकिता भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करता रहे। मौके पर शिक्षक राजीव रंजन मिश्रा, संतलाल बैठा, सुनील भगत, मुराद हुसैन, पुरूषोत्तम कुमार सिंह, समीर कुमार दास, तन्मय बनर्जी आदि उपस्थित थे।