ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा : ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से शिक्षक ने की दुष्कर्म की कोशिश, किसी तरह बचकर निकली; रोते हुए बताई आपबीती

Korba News : पसान थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा चीख-पुकार मचाते हुए जान बचाकर भाग निकली। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन व अन्य लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की हरकत दोबारा कोई शिक्षक न कर सके।

Korba News : मंत्री का खास आदमी हूँ, ये कहकर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला में शिक्षक संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। संजय कुमार किराये के मकान पर गांव में रहता है। शुक्रवार को पढ़ाने के बाद स्कूल से वह अपने घर चला गया। उसके कमरे पर आठवीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पर जाती थी। शुक्रवार को दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गईं। इस दौरान उसने एक छात्रा को यह कहकर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी बुला रहे हैं। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ वह छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

कोरबा पुलिस ने दो को पकड़ा: गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, कोयला कारोबारी की मौत के बाद सामने आया CCTV फुटेज

छात्र शिक्षक की करतूत देखकर एकदम से डर गई और विरोध करते हुए चिल्लाने लगी। इसके बाद वह दरवाजा खोलकर रोती हुई गांव में चल रही पूजा के पांडाल में पहुंची। उसने वहां मौजूद परिजन और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सभी एक होकर शिक्षक के पास पहुंचे और जमकर उसकी पिटाई की। साथ ही इसकी सूचना 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
बताया जा रहा है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी शिक्षाकर्मी है, जो बिलासपुर जिले में पदस्थ है। उसके बच्चे भी हैं, जो मां के साथ रहते हैं। आरोपी को जब पड़कर पसान थाना ले जाया गया। उसके बाद महिला स्टाफ नहीं होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा और बांगो थाना से महिला स्टाफ बुलाकर आगे की कार्रवाई पूरी की गई। इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे की जांच कार्रवाई जा रही है।

Related Articles