
कोरबा : ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से शिक्षक ने की दुष्कर्म की कोशिश, किसी तरह बचकर निकली; रोते हुए बताई आपबीती
Korba News : पसान थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा चीख-पुकार मचाते हुए जान बचाकर भाग निकली। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन व अन्य लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की हरकत दोबारा कोई शिक्षक न कर सके।
Korba News : मंत्री का खास आदमी हूँ, ये कहकर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला में शिक्षक संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। संजय कुमार किराये के मकान पर गांव में रहता है। शुक्रवार को पढ़ाने के बाद स्कूल से वह अपने घर चला गया। उसके कमरे पर आठवीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पर जाती थी। शुक्रवार को दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने गईं। इस दौरान उसने एक छात्रा को यह कहकर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी बुला रहे हैं। वहीं, दूसरी छात्रा के साथ वह छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।