Scorpio को नानी याद दिलाने आ गयी Tata Safari की ताबड़तोड़ फीचर्स वाली कार
Scorpio को नानी याद दिलाने आ गयी Tata Safari की ताबड़तोड़ फीचर्स वाली कार। जैसे की आज के टाइम में भारतीय मार्केट में Tata Motors ने अपनी नई अपडेटेड Tata Harrier और safari suv को लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही suv कारें नये लुक और नये इंटीरियर व साथ ही बहुत से अपडेटेड फीचर्स भी देगी।
Tata Safari Facelift के वेरिएंट
Tata Safari Facelift की धांसू कार के वेरियंट की बात कर ले तो अब ये कार के 10 वेरिएंट जिसमें – स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ मौजूद होंगे। जो कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 आप्सन भी मिलेंगे। जिसमें – कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर भी मौजूद रहेगा।
चकाचक Camera quality के साथ LAUNCH हुआ सस्ता सुन्दर और टिकाऊ Nokia Play 2 Max 5G smartphone
Tata Safari Facelift का इंटीरियर
Tata Safari Facelift की धांसू कार के इंटीरियर की बात करे तो लुक के फ्रंट और रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, new पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ LED टेललैंप भी दिए जायेगे। जिसमे SUV एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील पर चलेगी।
अच्छे फीचर्स देख राइडर्स की होगी बल्ले- बल्ले Yamaha XSR 155 की खतरनाक बाइक
Tata Safari Facelift का इंजन
Tata Safari Facelift की धांसू कार को 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस भी लेगी। जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ कनेक्ट भी होगी। ये कार के इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होंगे।
Tata Safari Facelift के फीचर्स
Tata Safari Facelift की धासू कार के तगड़े फीचर्स के मामले में अब ये suv बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी बहुत सी सुविधाओं भी प्राप्त कराएगी। जो वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जायेगा।Scorpio को नानी याद दिलाने आ गयी Tata Safari की ताबड़तोड़ फीचर्स वाली कार
घर बैठे 2 मिनट में करे LPG Gas कनेक्शन में E-KYC अपडेट जाने
Tata Safari Facelift की कीमत
Tata Safari Facelift धासू कार की रेंज की अगर बात करे तो अब ये अलग-अलग वेरिएंट की रेंज अलग-अलग स्मार्ट एमटी : 16.19 लाख रुपये, प्योर एमटी : 17.69 लाख रुपये, प्योर+एमटी (सनरूफ ऑप्शनल) : 19.39 लाख रुपये, एडवेंचर : 20.99 लाख रुपये, एडवेंचर+ (एडीएएस ऑप्शनल) : 22.49 लाख रुपये, एक्म्प्लिश्ड : 23.99 लाख रुपये, एक्म्प्लिश्ड+ : 25.49 लाख रुपये, प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी : 20.69 लाख रुपये से चालू , प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी डार्क एडिशन : 20.69 लाख से बताई जा रही।