TATA Nano वाले लुक में आ गई Kia की नई लॉन्च Kia Ray Electric कार, 300KM की लंबी रेंज के साथ मार्केट में होगा फीचर्स का शोर
TATA Nano वाले लुक में आ गई Kia की नई लॉन्च Kia Ray Electric कार, 300KM की लंबी रेंज के साथ मार्केट में होगा फीचर्स का शोर
TATA Nano वाले लुक में आ गई Kia की नई लॉन्च Kia Ray Electric कार, 300KM की लंबी रेंज के साथ मार्केट में होगा फीचर्स का शोर। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किया द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। इसका लुक और डिजाइन पेट्रोल मॉडल के जैसा ही है। इस कार को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसकी तेजी से डिमांड बढ़ रही है।
300 किलोमीटर रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स Kia Ray EV Car ग्लोबल मार्केट में साल 2023 के अगस्त महीने में लॉन्च हो गई थी। Kia Ray EV Car को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। अगर आप कम कीमत में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं .
यह भी पढ़े :-मार्केट में नई TVS Apache RTR 125cc के सामने फेल है Bajaj Pulsar भी, जानिए इसकी कीमत और ब्रांडेड फ़ीचर्स
Kia Ray EV Car कीमत और डिजाइन
कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 17.27 लख रुपए रखी है। इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल से मिलता-जुलता ही इलेक्ट्रिक मॉडल का डिजाइन रखा गया है। अर्बन ड्राइवर के लिए यह है गाड़ी बेहतरीन मानी जाती है गाड़ी के अंदर आपको फोल्डिंग सीट, कॉलम शैली इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर जैसे कई प्रकार की सुविधा दी गई है। यह गाड़ी 6 अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Kia Ray EV Car पावरफुल बैटरी
कंपनी ने 2 लाख किलोमीटर या फिर 10 साल तक की वारंटी इस गाड़ी की बैटरी पर दी है। 17.3 kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी 7 किलो वाट के पोर्टेबल चार्जर के साथ आती है जिसकी मदद से इसे चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।
आप चाहे तो इसे 150 किलो वाट क्षमता के फास्ट चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं जिसकी मदद से मात्र 40 मिनट में इसकी बैटरी फुल हो जाती है। कंपनी ने 2 लाख किलोमीटर या फिर 10 साल तक की वारंटी इस गाड़ी की बैटरी पर दी है।