Automobile

TATA की Punch बिक्री का सारा रिकॉर्ड तोड़ बनी देश की नंबर 1 कार अनलिमिटेड फीचर्स और Look के आगे फेल है Creta, Brezza

TATA की Punch बिक्री का सारा रिकॉर्ड तोड़ बनी देश की नंबर 1 कार अनलिमिटेड फीचर्स और Look के आगे फेल है Creta, Brezza देश के SUV सेगमेंट में टाटा पंच का एकतरफा दबदबा है। इसकी पॉपुलैरिटी के सामने देश की दूसरे सभी मॉडल की सेल्स डाउन है। यही वजह है कि इसकी डिमांड और सप्लाई के बीच बड़ा अंतर आ गया है। मार्च में आप इस SUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब आपको 6 सप्ताह यानी 42 दिन के वेटिंग पीरियड का इंतजार करना पड़ेगा।




इसकी वेटिंग कार के वैरिएंट, ट्रांसमिशन, कलर के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड करती है। ऐसे में इसे लेने से पहले अपने डीलर से इसका वेटिंग पीरिडर जरूर जान लें। कंपनी ने पंच में 3 नए वैरिएंट जोड़े हैं। वहीं, इसकी लाइनअप से 10 वैरिएंट हटाए भी हैं।

यह भी पढ़े:-35kmpl माइलेज के साथ Indian मार्केट में आ रही Innova की हवा टाइड करने Tata की नई SUV मॉर्डन फीचर्स के साथ कीमत में मात्र इतनी

Tata Punch का माइलेज और इंजन 

पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

Tata Punch फीचर्स

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

Tata Punch 5 star rating in safety

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है। नेक्सन और अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी वाली कार है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

यह भी पढ़े:-चटक-मटक कलर से Fortuner को दर किनारे करने आ गयी आम आदमी की सौगात बन Maruti की Ertiga धमाकेदार फीचर्स वाली 7-सीटर कार

Punch 10 variants किये बंद

टाटा ने पंच के उन वैरिएंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है जिनकी डिमांड काफी कम थी। खास बात ये है कि जिन 10 वैरिएंट को बंद किया है उसमें 8 कैमो वैरिएंट शामिल हैं। पंच कैमो वैरिएंट अब उपलब्ध नहीं हैं। इसमें कैमो एडवेंचर MT, कैमो एडवेंचर रिदम MT, कैमो एडवेंचर AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड MT, कैमो एडवेंचर रिदम AMT, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल MT, कैमो एक्म्प्लिश्ड AMT और कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल AMT शामिल हैं। पंच क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव फ्लैगशिप MT डुअल-टोन वैरिएंट भी बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

TATA की Punch बिक्री का सारा रिकॉर्ड तोड़ बनी देश की नंबर 1 कार अनलिमिटेड फीचर्स और Look के आगे फेल है Creta, Brezza 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *