किसानों को सरकार दे रही है खेतों में तारबंदी कराने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन
किसानों को सरकार दे रही है खेतों में तारबंदी कराने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन ,किसान अक्सर आवारा पशुओं से काफी परेशान रहते हैं क्योंकि वे पशु किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अब किसानों को यह नुकसान नहीं होगा। आपको बता दें कि यह योजना राजस्थान कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई है, तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में
खेतों में बाड़ लगाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी
खेतों में बाड़ लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की यह योजना किसान भाइयों के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना के तहत किसानों को 400 रनिंग मीटर तक के खेतों में बाड़ लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48 हजार रुपये (जो भी कम हो) और सामान्य किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी दी जाती है। आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
खेतों की बाड़ लगाने पर सब्सिडी के लिए पात्रता
अगर कोई किसान भाई खेतों की बाड़ लगाने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उन किसान भाइयों के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही कुछ अन्य शर्तें भी हैं, जिन्हें आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
खेतों की बाड़बंदी पर सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक पास बुक
जमीन से जुड़े दस्तावेज आदि
यह भी पढ़ें:Maruti Ertiga का नया वेरिएंट Innova का कर रहा है काम तमाम, देखे कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन
खेतों की बाड़बंदी पर सब्सिडी के लिए आवेदन
किसानों को सरकार दे रही है खेतों में तारबंदी कराने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन ,अगर आप खेतों की बाड़बंदी पर सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।