BollywoodEntertainment

Tarak Mehta Show की भोली-भाली दिखने वाली दयाबेन का ये लुक देख रह जाएंगे हक्के-बक्के बोल्ड लुक में एक्ट्रेस वायरल हुयी तस्वीरें 

Tarak Mehta Show की भोली-भाली दिखने वाली दयाबेन का ये लुक देख रह जाएंगे हक्के-बक्के बोल्ड लुक में एक्ट्रेस वायरल हुयी तस्वीरें दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का रोल प्ले कर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। दिशा वकानी किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लेकर फनी डायलॉग्स से सभी को हंसाने के लिए फेमस हैं।



इसी बीच दयाबेन के फैंस के लिए हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए है, जिसमें आप उनका ग्लैमरस अंदाज देख हैरान होने वाले हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखकर एक बार को तो आप पहचान नहीं पाएंगे कि ये ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सीधी-सादी दिखने वाली दयाबेन हैं।

Also read this:-Maruti WagonR CNG ने TATA की बजाई बैंड मात्र 1 लाख रुपये मिडिल क्लास परिवारों की बनी सौगात डिजिटल फीचर्स के साथ

Taarak Mehta show Disha Vakani bold avatar 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो हमारे हाथ लगा है। फिर हमने सोचा क्यों न फैंस को भी हम उनकी दयाबेन का ये वीडियो दिखाए। इस वीडियो में दयाबेन ब्लू कलर के सिमरी टॉप के साथ शॉर्ट मिनी स्कर्ट पहने काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। हमेशा गुजराती साड़ी और ज्लैवरी में सजी-धजी दिखने वाली दिशा वकानी का ये लुक फैंस का हैरान कर देगा। यकीनन फैंस दिशा का ये लुक देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे की ये वहीं हैं।

Taarak Mehta show की दयाबेन कर चुकी हैं म्यूजिक वीडियो में काम

दरअसल, ये वीडियो दिशा वकानी के म्यूजिक वीडियो का है। इस वीडियो में दिशा वकानी ‘भिगरी गा….’ गाने पर कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। बता दें कि दयाबेन के करियर की शुरुआत थियेटर से हुई। दिशा ने गुजराती में कई शो किए। साल 1997 में वो बड़े पर्दे पर नजर आईं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

Tarak Mehta Show की भोली-भाली दिखने वाली दयाबेन का ये लुक देख रह जाएंगे हक्के-बक्के बोल्ड लुक में एक्ट्रेस वायरल हुयी तस्वीरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता' की 'दयाबेन' दिशा वकानी ने ब्रालेट पहन लगाए जोरदार ठुमके, लोग बोले- हे मां माताजी | Entertainment News - Navbharat Times

इसके बाद उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम किया। इस शो में उन्होंने दयाबेन के किरदार में अपनी उम्दा अदाकारी से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया।  हालांकि लंबे समय से वह इस शो में नजर नही आई हैं। परिवार और बच्चों की देखभाल के कारण दिशा ने साल 2017 में इस शो को छेड़ दिया था। हालांकि फैंस आज भी इस शो में उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Also read this:-बिन बिहाई 50 की उम्र में माँ बनने जा रही आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा वायरल तस्वीरों ने मचाया तहलका दिखा बेबी बंप, जानिए सच्चाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *