Tarak Mehta Show के Unmarried पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल है बॉलीवुड की हसीनाएं भी, देखे वायरल तस्वीरें
Tarak Mehta Show के Unmarried पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल है बॉलीवुड की हसीनाएं भी, देखे वायरल तस्वीरें
Tarak Mehta Show के Unmarried पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल है बॉलीवुड की हसीनाएं भी, देखे वायरल तस्वीरें . तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल हमेशा एक हसीना के लिए ही तरसते रहे हैं। जैसे ही गोकुलधाम सोसायटी में कोई हसीना आती है, पोपटलाल का दिल धड़कने लगता है। हालांकि रियल लाइफ में कहानी एकदम उल्टी है।
पत्रकार पोपटलाल रियल लाइफ में हर हसीना को देखकर उत्साहित नहीं होते हैं। उनकी जिंदगी में एक अप्सरा की लड़की है, जो उनके दिल पर सालों से राज करती आई है। आइए आपको पत्रकार पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी को दिखाते हैं…
Tarak Mehta Show के Unmarried पोपटलाल की रियल लाइफ पत्नी
भले ही पत्रकार पोपटलाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लड़कियों के लिए तरसते रहे हों लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने लव मैरिज की है। ख्वाबों की हसीना के लिए पोपटलाल ने काफी हाथ-पैर मारे और आखिर में जाकर उन्होंने उसके साथ शादी की और घर बसाया। पत्रकार पोपटलाल की प्रेमकहानी काफी दिलचस्प है…
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma News
अगर आप सोच रहे हैं कि पत्रकार पोपटलाल की पत्नी रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं तो बता दें कि वो बबीता जी जैसी ही खूबसूरत हैं। अगर आपने पोपटलाल की पत्नी को नहीं देखा है तो आइए हम आपको उनकी तस्वीरें दिखाते हैं…
श्याम पाठक ने की है लव मैरिज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल ने साल 2003 में लव मैरिज की थी। उनके घरवाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन इश्क में श्याम पाठक ने सारी हदें पार कीं और उसी लड़की संग 7 फेरे लिए जिसके लिए उनका दिल धड़कता था।
तीन बच्चों के पिता हैं पत्रकार पोपटलाल
पत्रकार पोपटलाल की शादी काफी सफल रही है। वो तीन बच्चों के पिता हैं। उनके दो बेटे हैं और एक बेटी है। तारक मेहता की वजह से श्याम पाठक काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी घर की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं। श्याम पाठक एक आदर्श फैमिलीमैन हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से वक्त मिलते ही वो घर पहुंच जाते हैं और बच्चों के साथ खूब वक्त बिताते हैं। वो अपने बच्चों को इस बात का अहसास नहीं होने देते हैं कि उनका पिता व्यस्त है।
श्याम पाठक की पत्नी
श्याम पाठक की पत्नी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यही कारण है कि जब उन पर शादी का दवाब आता तो उन्होंने मां-बाप की नहीं सुनी और उसी के साथ घर बसाया, जिससे उन्होंने प्यार किया था।