CG Crime News : युवा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपी को चंद घंटो में किया गिरफ्तार
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक महेश कुमार केडिया साकिन पटपरिया थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 20/08/24 कों थाना गांधीनगर आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि सूचक का पुत्र अक्षत अग्रवाल जो वर्तमान में दुकानदारी का काम करता हैं घटना दिनांक 20/08/24 को शाम 6:00 बजे अपने घर से सफेद रंग की एस्टर कार क्रमांक सीजी/10/बी एस/4184 से बिना कुछ बताये निकला हैं, और वापस घर नही आया हैं, गुम इंसान अक्षत अग्रवाल अपने साथ मोबाइल रखा हैं जो बंद बता रहा हैं, सूचक के रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर गुमशुदा का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
पुलिस टीम द्वारा दौरान पता तलाश गुमशुदा अक्षत अग्रवाल के उपयोग किये जा रहे मोबाइल नम्बरो के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा के सम्पर्क में रहे संदिग्ध युवक संजीव मण्डल उर्फ भानू कों उसके घर से घेराबंदी कर पकड़कर गुमशुदा अक्षत अग्रवाल के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी दिनांक 20/08/24 कों शाम 6:30 बजे लगभग गुमशुदा अक्षत अग्रवाल के साथ उसके हुण्डई एक्सटर में बैठ कर ग्राम मेण्ड्रा के पहाड घुटरी जंगल में जाकर गुमशुदा अक्षत अग्रवाल के सीने में पिस्टल से 03 गोली मारकर हत्या कर शव को हुण्डई एक्सटर कार में छोड़कर वापस आ जाना बताया गया, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर बताये हुए जगह घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया मौके पर हुण्डई एक्सटर कार क्रमांक सी
जी/10/ बी एस/4184 के ड्रायविंग सीट पर गुमशुदा अक्षत अग्रवाल का रक्त रंजीत शव पड़ा हुआ था, मामले में मर्ग क्रमांक 83/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया।