Chhattisgarhछत्तीसगढ

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में समर कैम्प का होने जा रहा आगाज़

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक- 21 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक समर कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में विशेष अतिथि एवं प्रशिक्षकों के रुप में रुखमणी पाण्डेय (आत्मरक्षा प्रशिक्षक जिला कराटे संघ जिला-जांजगीर-चाम्पा), डॉ. बी.के. सोनी (योग प्रशिक्षक, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय जाँजगीर), ममता देवांगन (रंगोली एवं चित्रकला विशेषज्ञ), श्री संदीप सिंह एवं श्री निलेश सिंह (स्केटिंग प्रशिक्षक, नागपुर), श्री कपिल राजपूत (तीरंदाज सहायक प्रशिक्षक, राह अकेडमी राजनांदगाव), रिया सिदार (शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षक कथक), श्री राकेश शर्मा (काष्ठ नक्काशकार), श्री दीपक चखियार (संगीतकार) रहेंगे। इन प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प में विद्यार्थियों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। समर कैम्प का विषय- ‘‘खोज करें, निर्माण करें और उन्नति करें‘‘ रखा गया है।

इस समर कैम्प के अंतर्गत प्रतिभागी विद्यार्थियों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट, आर्चरी, वूड कारविंग, ट्रेज़र हंट, योगा एण्ड मेडिटेशन, डांस, स्केटिंग, म्युजिक इंस्टूमेंट, रंगोली, सेल्फ डिफेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्लेनेटेरियम शो भी दिखाया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिये पुल पार्टी (आनंदम रिसोर्ट, अमरताल, जाँजगीर) की व्यवस्था की गई है।

संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संस्थागत विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य इच्छुक विद्यार्थियों को समर कैम्प में प्रतिभागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थियों को संस्था कार्यालय में आकर नामांकन (7611139002) कराना आवश्यक होगा।

Related Articles