कामयाबी किसी भी क्षेत्र में संभव है- न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
शासकीय कन्या महाविद्यालय सक्ती में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्राओं को कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रशांत कुमार शिवहरे, प्रथम जिला न्यायाधीश सक्ती द्वारा बताया गया कि बच्चों को एक विशेष लक्ष्य बनाकर रखना चाहिए जिससे वह आगे चलकर अपनी कामयाबी पर खरे उतरे। मेहनत करने वालों के लिए हर क्षेत्र में कामयाबी संभव है। छात्र जीवन मेहनत करने का समय होता है ताकि वह कामयाब होकर लक्ष्य को प्राप्त कर सके। श्री बी आर साहू द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सक्ती द्वारा छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही, कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए गए और उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वे कैसे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं और उनके पास किस प्रकार के कानूनी अधिकार उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रभारी प्राचार्य श्री विजय कुमार देवांगन द्वारा किया गया मंच संचालन विनोद कुमार खूंटे, उपस्थित स्टाफ श्री आशुतोष तिवारी, श्री टी आर जायसवाल, श्रीमती रेणुका यादव, श्रीमती किरण जयसवाल कु. नीतू चौहान कु. राम पाठक कु. राजलक्ष्मी सिंह, कु. शशि कमलेश, कु. तालेश्वरी चंद्रा , आकाश यादव, बनवासी राम, संजीव कुमार, विकास स्वर्णकार, ईश्वर पंकज, योगेश सिदार सहित पीएलवी मनीष कुमार साहू उपस्थित