AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG News : सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 लाख रु का इनामी समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, जानिए क्या कुछ मिला?

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की। इन नक्सलियों की गिरफ्तारी बस्तर संभाग से हुई। इनमें से दो नक्सलियों पोट्टम भीमा (35) और हेमला भीमा (32) को DRG (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) और स्थानीय पुलिस ने चिंतलनार इलाके के जंगलों से अभ्यास के दौरान पकड़ा। इनमें से पोट्टम पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था।





इस बारे में जानकारी देते हुए सुकमा SP जी चव्हाण ने बताया- 1 लाख का इनामी नक्सली पोट्टम दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष था, जो कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन सुरपंगुडा रिवोल्युशनरी पीपुल्स काउंसिल का एक हिस्सा है। वहीं हेमला सुरपंगुडा मिलिशिया का सदस्य था। पुलिस ने इनके पास से पाइप बम, तीन पेंसिल सेल (AA साइज बैटरी) और कॉर्डेक्स तारों के बंडल जब्त किए।

बीजापुर से तीन नक्सली पकड़ाए

वहीं एक अन्य घटना में CRPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बीजापुर जिले में कार्रवाई करते हुए तीन माओवादियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया। इस दौरान उन्होंने पेरमापल्ली गांव से नागेश कट्टम (22), सुरेश काका (30) और दुला काका (33) नाम के नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी बीजापुर के SP जितेंद्र कुमार यादव ने दी। इन तीन नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक डेटोनेटर, एक जिलेटिन छड़ और माओवादी साहित्य बरामद किया।

CG News : सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 लाख रु का इनामी समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, जानिए क्या कुछ मिला?

सोमवार को गिरफ्त में आए थे 12 नक्सली

बता दें कि सुकमा और बीजापुर दोनों ही बस्तर संभाग में आते हैं और माओवाद प्रभावित इस संभाग में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। जिसे देखते हुए फिलहाल इलाके में काफी ज्यादा नक्सल मूवमेंट देखने को मिल रहा है। इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले एक मुठभेड़ में करीब 13 नक्सलियों को मार गिराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *