Korba News : जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने वाले सब इंजीनियर निलंबित

कोरबा : आयुक्त आशुतोष पांडे ने आज आदेश जारी कर नगर पालिक निगम कोरबा के उपअभियंता छबिलाल उराव को जनप्रतिनिधियो से दुर्व्यवहार करने व शालीनता से परे होकर बात करने ,कार्य मे लापरवाही करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा की अवैध बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार
नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग में कार्यरत उप अभियंता छबिलाल उरांव से वार्ड के पार्षद के द्वारा विद्युत संबंधी शिकायत किए जाने पर उनके द्वारा पार्षद से दुर्व्यवहार किया गया एवं शालीनता से परे होकर बात की गई , साथ ही उप अभियंता श्री उराव द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर भी उसका निराकरण न कर अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई , इसकी शिकायत आयुक्त श्री पांडेय को प्राप्त हुई, उन्होंने उक्त अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी किया किंतु संतोष जनक जवाब न दिए जाने पर तत्काल प्रभाव से उप अभियंता श्री उराव को निलंबित कर दिया ।
आयुक्त श्री पांडेय ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों , पार्षदों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण कराए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन
आयुक्त ने निरीक्षण में पाया था, दिन को भी जल रही थी स्ट्रीट लाइट
यहां उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री पांडे के द्वारा नियमित रूप से वार्ड एवं बस्तियों का भ्रमण किया जा रहा है , अपने भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पांडे ने यह पाया था की दिन को भी स्ट्रीट लाइट जल रही हैं , ऊर्जा का अपव्यय हो रहा है तथा निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है , उन्होंने इस संबंध में उक्त अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था , साथ ही फील्ड भ्रमण के दौरान यह भी शिकायत मिली थी कि उक्त अभियंता प्राय अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं तथा उनके द्वारा अपने कर्तव्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, इन्हीं सब शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उक्त अभियंता को आज निलंबित कर दिया गया।
Festival Special Train : त्योहारों में सफर होगा आसान, छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें
जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार व कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
आयुक्त आशुतोष पांडे ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निगम के पार्षदों , जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार एवं कार्य के प्रति उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिस भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा कार्य में उदासीनता बरती जाएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी , अतः निगन के अधिकारी कर्मचारी यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कर लें कि पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व सम्मानजनक व्यवहार करें, उनके द्वारा प्रदत्त शिकायतों व समस्याओं का यथासंभव त्वरित निराकरण कराए तथा अपने दायित्व के प्रति सजग रहे।